ठूठीबारी- महाराजगंज जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये दूसरे चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है, जिसको लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी उज्जवल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता में ठूठीबारी कोतवाली परिसर में थाना प्रभारी,उपनिरीक्षको व आरक्षियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम व एसपी ने प्रभारी निरीक्षक सहित सभी हल्का दरोगा से एक एक कर सुरक्षा व्यवस्था व चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया तथा चुनाव संबंधी की गई कार्यवाही व कमियों के बारे में भी जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान निष्पक्ष कार्यशैली अपनाने के कड़े निर्देश देते हुए कानून व्यवस्था चुस्त एवं दुरुस्त रखने की बात कही। साथ ही सीमा पर कड़ी सुरक्षा, सतर्कता, निगरानी व सघन चेकिंग अभियान पर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उक्त समीक्षा बैठक के दौरान कोतवाली निरीक्षक दिलीप कुमार शुक्ला,एसआई वीरेंद्र सिंह,एसआई रोहित यादव,लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज नीरज रॉय सहित कई पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
संवाददाता। महेश रौनियार की रिपोर्ट