
*कोंच(जालौन)* तहसील मे इस समय पँचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन काफी सख्त और सर्तक है और चुनाव को शांति ओर निर्विववाद कराना चाहता है पँचायत चुनाव को लेकर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही ने बताया है कि पँचायत चुनाव को लेकर कोतवाली मे शस्त्र जमा कराये जा रहे है उन्होंने कहा कि गांवों मे जिन जिन लोगो के पास शस्त्र है वह जल्दी ही अपने शस्त्र जमा करे जो लोग समय से शस्त्र जमा नही करते है उनके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी अभी तक छह सौ के आस पास शस्त्र जमा किये जा चुके है फिल हाल कोंच मे करीबन बारह सौ के लगभग शस्त्र लाइसेंस है और शस्त्र जमा करने की प्रक्रिया जारी है पँचायत चुनाव को शांति से सम्पन्न कराये जाने को लेकर कोई कसर छोड़ी नही जायेगी
*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जिला सवांददाता जालौन*
Star Public News Online Latest News