नौतनवां नगर मे पत्रकार के घर हुई भीषण चोरी

नौतनवा (महराजगंज):- नौतनवा नगर चौकी के ठीक पीछे महज 50 कदम की दुरी पर पत्रकार के मकान मे और अस्पताल चौराहे पर स्थित फिरोज इलेक्ट्रॉनिक की दुकान मे पीछे से दरवाजा तोडकर हुईं है*। चोरी
*नौतनवां नगर मे चोरी की घटनाओं पर स्थानीय पुलिस का कोई लगाम नही आयदिन हो रही दुकान मकान व बाइक चोरी पुलिसिया कार्यप्रणाली पर उठने लगे सवाल बताते चले की नौतनवां कस्बा निवासी वार्ड नं 24 मालवीय नगर पत्रकार विनोद पटवा के मकान मे बीते शुक्रवार की रात्रि चोरो ने घटना का अंजाम दिया फिलहाल सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अजय सिह चौहान थानाध्यक्ष नौतनवां राजेश पान्डेय अपने सहयोगियों के साथ घटना स्थल पर पहुच कर मामले की जांच मे जुट गई है । खबर लिखे जाने तक दोनो मामले मे तहरीर नही दिया गया था। पुलिस जाच पड ताल कर रही थी और गायब समान का मिलान पीडित व्यक्तिओ के द्रारा किया जा रहा था।

सवांददाता-रत्न गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

खबर का हुआ असर तत्काल हटाया गया तिरंगा झंडा 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड मिठौरा परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर …