पनियरा(महराजगंज):- जिलाधिकारी डॉ० उज्जवल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता द्वारा थाना फरेंदा व पनियरा का भ्रमण कर कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण एवं आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु थानों के पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा बैठक के दौरान अपराधों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए । आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गणों को निर्देशित किया गया कि थाना स्तर पर लंबित सभी प्रकार के जमीनी विवादों, अन्य गंभीर मामलों की ग्रामवार सूची बनाकर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराने, गैंगस्टर के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही थाना क्षेत्र में चुनाव में शांति भंग करने वाले व्यक्तियों की सूची बनाकर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में अवैध कच्ची शराब निष्कर्षण एवं बिक्री करने वाले, जुआरियों एवं अन्य अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। कानून एवं शांति व्यवस्था के क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा अराजकता का माहौल उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध शांति भंग की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
पनियरा संवाददाता -राजेश यादव की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News