ठूठीबारी (महराजगंज):- ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी पर नवागत क्षेत्राधिकारी ने चौकी इंचार्ज नीरज राव व पुलिस टीम के साथ पैदल मार्च कर सुरक्षा का अहसास कराया । जिसमे बताते दे कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर निचलौल के नवागत सीओ धीरेंद्र कुमार उपाध्याय के दौरे को देख पुलिस काफी सतर्क दिख रही है। क्षेत्र भ्रमण करते हुए उन्होंने बॉर्डर का भी जायजा लिया तथा पुलिस और एसएसबी जवानों को भी अलर्ट रहने को कहा।नवागत सीओ ने कहा कि पंचायत चुनाव और शांति व्यवस्था में गड़बड़ी करने वाले असामाजिक व शरारती तत्वो को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा। इस दौरान लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज नीरज राय, हेड कांस्टेबल रामजीत यादव,राजेश चौहान,अमन सिंह,अनिल सिंह आदि मौजूद रहे।
ठूठीबारी सवांददाता – महेश रौनियार की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News