सिंदुरिया थाना क्षेत्र में लगे बैनर पोस्टर को पुलिस प्रशासन ने हटवाया

सिंदुरिया(महराजगंज) सिंदुरिया थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जगह जगह प्रत्याशियों अपने बैनर पोस्टर लगाये हुए थे।जैसे ही चुनाव को लेकर आचार संहिता प्रशासन ने लागू किया वैसे ही सिंदुरिया थाने की पुलिस ने क्षेत्र में लगे बैनर पोस्टर को उतारने लगी।थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस के साथ जगह जगह लगे बैनर पोस्टर को उतारा गया।थानाध्यक्ष ने कहा कि आचार संहिता लागू हो गई है आचार संहिता लगने के बाद कोई भी राजनीतिक दल या उसके उम्मीदवार अपने क्षेत्र में बिना परमीशन के होर्डिंग और बैनर नहीं लगा सकेंगे।कोई राजनीतिक दल या नेता अपने चुनाव प्रचार के लिए वाहनों के प्रयोग के लिए भी परमिशन लेनी होगी। आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन भी सक्रिय हो जाती है।

ब्लॉक प्रभारी मिठौरा-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

फर्जी भुगतान के चक्कर में 20 दिनों से लग रहा हाजिरी

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)जिम्मेदार मनरेगा धनराशि का दुरुपयोग करने के लिए हर जतन कर …