*क्षेत्र का सर्वागीण विकास हो यही मेरी मंशा है-श्री मती रमा आर पी निरजंन*
*क्षेत्र के विकास कराने मे कभी पीछे नही है-आर पी निरजंन*
*ग्राम रबा मे हुआ यह कार्यक्रम*
*कोंच(जालौन)* गुरुवार को समाजवादी पार्टी की विधान परिषद सदस्य रमा आरपी निरजंन के गृह गांव ग्राम रबा में बुन्देलखण्ड विकास निधि के अंतर्गत कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग खण्ड जालौन द्वारा वर्ष 2020- 21में स्वीकृत 214.67 लाख रुपये के कुल 28 विकास कार्यों को आर सी सी इंटरलॉकिंग आदि कार्यो को लेकर एक शिलायन्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधान परिषद की सदस्या श्री मती रमा आरपी निरजंन और अतिथि आर पी निरजंन आदि द्वारा विकास कार्यो को लेकर विधि विधान से कई विकास कार्यो का शिलायन्स किया इस अवसर पर बोलती हुई विधान परिषद की सदस्य रमा निरजंन ने कहा कि क्षेत्र का सर्वागीण विकास हो यही मेरी मंशा है उन्होंने कहा कि वह विकास कार्य कराने में आगे रहती है क्षेत्र के विकास में वह हर समय तैयार रहती है उन्होंने कहा कि जनता के लिये उनके दरवाजे दिनरात खुले हुये है कोई भी समस्या हो वह बराबर तैयार रहती है प्रतिनिधि आर पी निरजंन ने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के मामले में कभी पीछे नही रहते है मेरी कोशिश रहती है कि जनता की समस्याओं के लिये वह हर समय तैयार रहते है उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगो की कोई भी समस्या या परेशानी हो हर समय उनको प्रथमि कता के साथ करवाने का प्रयास करते है क्षेत्र में वह विकास की गंगा बहाने के लिये वह काम करते है इस अवसर पर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशाषी अभियंता बहाजुद्दीन अवर अभियंता सरिता सिंह अवर अभियंता मनोज कुमार सपा के युवा नेता सत्येंद्र सिँह गुर्जर दिक्कू रबा मनोज झा गुलाब सिंह जाटव अभय कुमार रिंकू अभय पटेल मुखिया राजेश बाबू केके निरजंन तेजप्रताप सिंह और सादाब अंसारी सहित गांव के लोग मौजूद रहे।
जिला सवांददाता जालौन- पवन कुमार राठौर की रिपोर्ट