Breaking News

10 वर्षीय  मासूम बच्चा लापता होने पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज*

*कोंच(जालौन)* कोंच कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आजाद नगर निवासी इसरार पुत्र सत्तार ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया की उसका पुत्र रेहान उम्र करीब दस वर्ष दिनांक 25 मार्च 2021 समय करीब शाम चार बजे से लापता है तथा घर पर रखे ग्यारह सौ रुपए भी ले गया है काफी तलाश करने पर उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है जिसका होलिया रंग सांवला नीले कलर की जींस,टीशर्ट काले कलर की पहने हुए तथा नंगे पैर है एवं तुतला कर बोलता है पुलिस ने धारा 363 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है।

जिला सवांददाता जालौन-पवन कुमार राठौर की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …