*पत्रकारो मे इस घटना से भारी रोष*
*कोंच(जालौन)* कोतवाली मे तहरीर देते हुये मुहम्मद सद्दाम हुसैन जो एन टी टी वी भारत न्यूज चैनल के रिपोर्टर है उन्होंने बताया है की घटना दिनांक 27 मार्च समय साढे तीन बजे दोपहर की है जब वह कोतवाली के बाहर बैठा हुआ था तभी कल्लु नाई छोटू नाई पुत्र मुन्ना नाइ निबासी मुहल्ला आजाद नगर कोंच आये प्रार्थी के साथ अकारण ही माँ बहिन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुये कहने लगे कि तुमने मेरे परिवार को पुलिस से पकड़वाकर अच्छा नही किया है हम लोग तुम्हारे हाथ पैर तोड़ देंगे तथा एलानिया धमकी देते हुये कहा कि हम तुम्हे जान से मरवा देंगे तथा तुम्हारी लाश का पता भी नही चलने देंगे उसने कोतवाली मे तहरीर दे कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की है इस घटना से पूरे तहसील क्षेत्र मे पत्रकारो/मीडिया से जुड़े लोगो मे भारी रोष और नाराजगी देखी गई है पत्रकारो ने कहा कि इस तरह अगर पत्रकारो पर लोग हमले करेंगे तो लोकतंत्र के इस चौथे स्तम्ब पर खतरे के बादल मंडराने लगेंगे पत्रकार फिर अपना स्वतंत्र काम नही कर पायेंगे पत्रकारो ने इस मामले पर जिला प्रशासन से कार्यवाही की मांग कर दोषियो पर सख्त से सख्त कार्यवाही की गुहार लगाई है।
जिला सवांददाता जालौन-पवन कुमार राठौर की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News