*मौके पर पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे*
*स्वाट टीम सहित तमाम जांच टीमे भी जांच मे जुटी*
*कोंच(जालौन)* थाना क्षेत्र के ग्राम जनकपुर गांव के बाहर बने बहुत पुराना राम जानकी मंदिर के सामने बने सिद्ध बाबा के मंदिर के नीचे बना तलघर में एक युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया सुबह जब लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंचे।क्षेत्राधिकारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में कराया मंदिर परिसर में एक चट्टान के चबूतरे पर खून पड़ा तथा खून से सने ईटा मिले पास में एक जोड़ी चप्पल तथा गुटका गिलास आदि सामान मौके से मिला संभावना जताई जा रही है कि मृतक के चेहरे को ईटा से कुचला गया हो पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया स्वाट टीम प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह कांस्टेबल निरंजन सिंह, रवि भदोरिया आदि तथा सर्विलांस प्रभारी के पी सिंह कांस्टेबल गौरव बाजपेई, रोहित रावत , फील्ड यूनिट फिंगर एक्सपर्ट कमलेश कुमार, कुलदीप विनोद कुमार ने नमूने तथा साक्ष्य एकत्रित किये।
पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि रणजीत सिंह पुत्र करन सिंह जाटव उम्र अडतीश वर्ष निवासी ग्राम सुलखना थाना रेडर अपने दो साथियों के साथ मोटर साइकिल से कहीं गए हुये थे आज वह मृत अवस्था में मिले इस मामले में स्वाट टीम, सर्विलांस टीम फिंगर एक्सपर्ट टीमें काम कर रही है जल्दी से जल्दी इस मामले का खुलासा कर दिया जायेगा फिल हाल मंदिर के आस पास के खेतों में इस समय फसल कटाई का काम चल रहा है जहां दिन में अक्सर खेतों में काम करने वालों की चहल पहल रहती है प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जिला सवांददाता जालौन-पवन कुमार राठौर की रिपोर्ट