*लाइन जमीन पर गिरने से आग लगीं*
*तार टूटने से कोई जन धन हानि नही*
*कोंच(जालौन)* मंगलवार को भैया दौज के अवसर पर आज दोपहर के समय नगर के प्रमुख मार्कण्डेश्वर तिराहा पर स्थित विद्युत विभाग की ग्यारह हजार बोल्ट की लाइन निकली हुई है दोपहर के समय अधिक गर्म मौसम के चलते यह लाइन टूटकर मुख्य मार्ग पर जा गिरी जिससे आग लग गई गनीमत यह रही कि यह लाइन किसी वाहन या व्यक्ति के ऊपर नही गिरी नही तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी इस तार टूटने की जानकारी तत्काल आस पास के दुकानदारों ने बिजली पावर हाउस सहित बिजली बिभाग के आला धिकारो की जिसपर आ रही सप्लाई बंद की जा सकी वही मंगलवार को भैया दौज के अवसर पर इस चोराहै पर कोई कम भीड़ भाड़ थी फिलहाल दुकानदारों के आग पर पानी डालकर इस को बुझाया दुकानदारों के इस प्रयास से यह आग पर काबू पाया जा सका तब जाकर लोगो ने राहत की सांस ली।
जिला सवांददाता जालौन-पवन कुमार राठौर की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News