धारा 363 व 366 और पॉस्को एक्ट मे लिखा मुकदमा*

*कोंच(जालौन)* सर्किल के थाना नदीगांव के ग्राम डांग खजूरी निवासी राजवीर सिँह पुत्र लालाराम ने तहरीर देकर बताया है कि घटना दिनांक 30 मार्च की समय एक बजे की है मेरी पुत्री काल्पनिक नाम रागनी उम्र 17 वर्ष घर पर थी तभी गुलाब पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम डांग खजूरी मेरी पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले गया जिस पर नदीगांव थाना पुलिस ने मुकदमा धारा 363 366 और 7/8 पॉस्को एक्ट मे दर्ज कर लिया है।

जिला संवाददाता जालौन- पवन कुमार राठौर की रिपोर्ट

Check Also

निजी अस्पतालों की ओर धकेली जा रहीं गर्भवती महिलाएँ

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में …