*निःशुल्क लग रहा है कॅरोना टीका ।*

निचलौल, महराजगंज। तहसील के सरकारी हॉस्पिटल में लगा कोविड हेल्प डेस्क जहाँ पर सभी लोगो को निःशुल्क कॅरोना का टीका लगाया जा रहा है जहाँ 45 साल से ऊपर के लोगो को टिका निःशुल्क लगया जा रहा है।
जहाँ क्षेत्र के लोगो ने भारी मात्रा में पहुँच कर निःशुल्क टिका लगवा रहें हैं। इस बीच पूर्व चेयरमैन पप्पू जायसवाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय,भाजपा नेता अस्वनी सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

संवाददाता सूरज मद्देशिया की रिपोर्ट

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …