Breaking News

*अडबडहवा गाँव के पूर्व प्रधान राजेश सिंह ने निकाला मोटरसाइकिल रैली-*

पनियरा, महराजगंज – सदर तहसील क्षेत्र के पनियरा ब्लाक अंतर्गत अडबडहवा गांव के पूर्व ग्राम प्रधान राजेश सिंह ने आज दिनांक 14 मार्च सन 2021 को गांव में विशाल मोटरसाइकिल रैली निकाला। रैली में गांव के तमाम युवकों ने अपनी अपनी मोटरसाइकिलों पर लोगों को बैठा कर जोर-जोर से नारे लगाते हुए पूरे गांव में परिभ्रमण किया और लोगों को संदेश दिया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में राजेश सिंह को पुनः एक बार हम लोगों का समर्थन रहेगा । इस रैली में सम्मिलित लोगों ने यह भी अपील किया कि जो हमारे पूर्व प्रधान राजेश सिंह थे वास्तव में एक अच्छे व्यक्तित्व और अच्छे प्रधान के रूप में अपने कार्यकाल को समाप्त किए और हम लोग पूरी तन्मयता के साथ इनके साथ हैं और रहेंगे भी । जब इस रैली के बारे में राजेश सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले पंचवर्षीय योजना में जो कार्य अधूरा पड़ा है उसको मैं पूर्ण कराने के साथ-साथ इस गांव को पनियरा ब्लाक का नंबर 1 गांव बनाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा और लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा । उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा जो भी योजनाएं ग्राम स्तर पर कराने के लिए भेजी जाएंगी उन्हें पूर्ण रूप से सतह तक मैं लाकर पूर्ण विकास कराने का प्रयास करूंगा और इस गांव के विकास लिए मैं अपने आप को पूरी तरह समर्पित कर दूँगा । जैसा कि मेरा पिछला कार्यकाल बहुत साफ सुथरा और विकासोन्मुख रहा । इस कार्यकाल के दौरान शुरु किये कई कार्य अधूरे रह गये हैं , जिन्हे अगर ग्राम सभा अडबडहवा की देवतुल्य जनता अपना मत रुपी आशीर्वाद देकर पुनः प्रधान बनाती है तो पूर्ण कराते हुए और भी कार्यों को सम्पादित कराउँगा।

पनियरा संवाददाता राजेश यादव की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …