सिंदुरिया(महराजगंज)सिंदुरिया थानाक्षेत्र के सिंदुरिया चौराहे पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक सिंदुरिया शाखा में स्थित खाते से हैकर ने दो लाख रुपये उड़ाकर खाता धारक की नींद उड़ा दी।खाता धारक ने सिंदुरिया थाने में लिखित शिकायती पत्र देकर मामले में जांच कर कार्यवाही की मांग की।सिंदुरिया निवासी संजय गुप्त ने सिंदुरिया थाने में लिखित तहरीर में अवगत कराया कि भारतीय स्टेट बैंक के सिंदुरिया शाखा के खाते में दो लाख रुपये जमा था। शनिवार को दिन में मेरे मोबाइल पर 7047815214 नम्बर से एक काल आया।काल करने वाले ने हेड ब्रांच मैनेजर बन कर बोला कि आपने अपने खाते से दो ट्रांजेक्शन किया है सत्य है कि नही।मैंने कहा मैंने कोई ट्रान्जेक्शन नही किया है।उसकी बात सुनकर मुझे सन्देह हुआ।मैंने एटीएम से अपना बैलेंस चेक किया तो खाते में जमा दो लाख रुपया गायब मिला।इस सम्बंध में थाना प्रभारी सिंदुरिया जय शंकर मिश्र का कहना है तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है।
ब्लॉक प्रभारी मिठौरा-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News