सिंदुरिया (महराजगंज) सिंदुरिया थाने में शनिवार को समाधान दिवस आयोजन किया गया।जहाँ पर थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा ने आये फरियादियों की फरियादें सुनी।इस समाधान दिवस पर तीनफरियादें आये जो तीनों ही राजस्व से सम्बंधित थे जिनमें दो का निस्तारण हल्का लेखपाल से बात कर उनका निस्तारण कर दिया।जबकि एक मामले को उन्होंने हल्का लेखपाल को निर्देशित कर कहा कि इस समस्या का समाधान जल्द करें।वहीँ थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा ने वहाँ पर उपस्थित लोगों से कहा कि प्रत्येक माह के दूसरा व चौथा शनिवार को समाधान दिवस आयोजित किया जाता है और किसी को भी कोई समस्या हो तो वह समाधान दिवस में आये और हमारा प्रयास रहेगा कि उसको सही न्याय मिल सके।पुलिस आप सभी के सेवा में तत्पर रहती है।इस समाधान दिवस में उपस्थित हल्का लेखपाल अनिल मिश्रा, अशोक त्रिपाठी, शोभनाथ भारती, अविनाश साहनी, ।ऋषिकेश शर्मा, गुलाब चंद्र वर्मा,मुमताज अली, सुबाष चन्द्र त्रिलोकी, रामानंद, देवीशरण, संजीव आदि उपस्थित रहे।
ब्लॉक प्रभारी मिठौरा-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट