*इस बार नही मना उर्स, लगी रही चारो तरफ यूपी पुलिस*

मिठौरा बाजार, महराजगंज-
सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरा में गुरुवार को लगने वाले उर्स का मेला नही लग सका। न्यायालय के आदेश विवादित रास्ते के प्रयोग नही करने कारण के बाद प्रशासन ने रोक लगा दिया। पुलिस की तैनाती के बाद आए बाहरी लोगों को वापस भेज दिया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार एवं क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव ने निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान आठ थाने की पुलिस को तैनात किया गया है।
उच्च न्यायालय ने विगत वर्ष दोनों पक्ष को किसी भी सार्वजनिक कार्य त्योहार आदि पर रास्ते का प्रयोग नही करने का आदेश जारी कर दिया है। उर्स के मौके पर विभिन्न जगहों से भी लोगों का आवागमन होता हैं। गुरुवार को जानकारी के अभाव में सैकड़ों लोग सेमरा पहुंचे लेकिन पुलिस के जवानों ने मजार पहुंचने से पहले ही वापस लौटा दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार एवं क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव ने हालात का जायजा लिया और थानाध्यक्ष सिंदुरिया जयशंकर मिश्रा को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में बाहरी लोग नही आने चाहिए। शांति व्यवस्था कायम करते हुए कोर्ट के आदेश का हर संभव पालन होना चाहिए।

इस अवसर पर चौकी प्रभारी मिठौरा दुर्गेश कुमार वैश्य, चिउटहां दिनेश कुमार, एनसी भारती आदि मौजूद रहे।

Check Also

बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी का उद्घाटन

🔊 Listen to this महराजगंज:-जायसवाल मोटर्स निचलौल शोरूम में वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम …