
चौक, महराजगंज। जमुना प्रसाद सम्भू प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज टिकर छावनी में महिला शसक्तीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस के अध्यक्ष चौक थाना अजित कुमार रहे स्कूल के प्रबंधक श्री संध्या त्रिपाठी ने कहा कि महिलाओं को घर गृहस्थी की जिम्मेदारी के साथ साथ समाज को जाग रूक करने की भी जिम्मे वारी है जैसे कि बहुत सी महिलाएं नौकरी कर रही है राजनीति कर रही हैं
उनको आगे आकर अपना एवं अपने परिवार का समाज का नाम रोशन कर रही हैं पुलिस विभाग में भी महिलाएं नौकरी कर रही है ऐसा नहीं है कि महिलाएं कुछ कर नहीं सकती हैं बस उनको करने का जज्बा होना चाहिए आज महिला दिवस के अवसर पर थाना प्रभारी चौक ने कहा कि महिला शक्ति को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नमन करता हूं और एक समय ऐसा आएगा कि इस विद्यालय के प्रांगण में जब हजारों मातृ शक्तीयो होंगी और उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा इस कार्यक्रम में अनिल कुमार जोशी समाजसेवी जगदम्बा पांडेय कृष्ण मोहन लाल राजदीपक त्रिपाठी चौक थाना अध्यक्ष अजित कुमार तथा शिक्षकगण मौजूद रहे
चौक संवाददाता
रईश आलम की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News