*महिलाओ के अपने अधिकारो के प्रति जागरूक रहना चाहिए-रमा आर पी निरजंन*
*महिलाओ के लिये सरकार उनकी सुरक्षा के प्रति गम्भीर है-एस डी एम*
*पुरुषो को बढ़ाने मे महिलाओ का विशेष योगदान-आर पी निरजंन*
*महिला दिवस के अवसर पर कई महिलाओ को सम्मानित किया गया*

*कोंच(जालौन)* तहसील के ग्राम रवा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डी पी एन पब्लिक स्कूल में एक भव्य महिला शसक्तीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता रमा आर पी निरंजन सदस्य विधान परिषद ने की अपने उद्बोधन में रमा निरजंन ने कहा है कि महिलाओं को घर गृहस्थी की जिम्मेदारी के साथ साथ समाज को जाग रूक करने की भी जिम्मे वारी है जो महिलाएं नौकरी कर रही है राजनीति कर रही हैं

उनको आगे आकर अपना एवं अपने परिवार का समाज का नाम रोशन करना चाहिए उन्होंने कहा है कि हमारे देश में महिलाओं ने इतिहास रचा है प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल राज्यपाल आनंदीबेन पटेल हमारे जिले की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन प्रभारी मंत्री नीलिमा कटियार एमएलसी में स्वयं आपके सामने मौजूद हूं पुलिस विभाग में भी महिलाएं नौकरी कर रही है ऐसा नहीं है कि महिला एं कुछ कर नहीं सकती हैं बस करने का जज्बा होना चाहिए आज महिला दिवस के अवसर पर आसपास के चौदह गांव से महिलाओं को आमंत्रित किया गया जिसमें हेमंत कुमारी, भारती ,ममता, संगीता रानी ,ऊषा,वावीता, आदि सहित दो दर्जन महिला ओं को उनके श्रेष्ठ कार्यों के लिए शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया एमएलसी के प्रतिनिधि डॉ आर पी निरंजन ने कहा कि महिला शक्ति को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नमन करता हूं और एक समय ऐसा आएगा कि इस विद्यालय के प्रांगण में जब हजारों मातृ शक्तीयो होंगी और उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा इस कार्यक्रम में एसड़ीएम अशोक कुमार वर्मा सचिव पवन तिवारी सपा नेता सत्येंद्र सिंह गुर्जर दिक्कू मुखिया मिस्टर पटेल धनोरा प्रज्ञा निरजंन सपा युवा नेता आलोक राठौर प्रधानाचार्य आर पी श्रीवास्तव भेंड़ चौकी इंचार्ज जितेंद सिंह यादव सिपाही शिव चरन महिला सिपाही संगीता और सुरक्षा सहित सैकड़ों महिलाएं पुरुष मौजूद रहे
*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जालौन*
Star Public News Online Latest News