*बालीबाल प्रतियोगिता का किया आयोजन*

 

चौक, महराजगंज।  जमुना प्रसाद सम्भु प्रसाद इंटर मीडिएट कॉलेज टिकर परसौनी में विशाल बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को सुभारम्भ किया गया और रविवार को फाइनल खेला गया जिस में गोरखपुर नेपाल परतावल महराजगंज और भी बाहरी टीमों के खिलाड़ी इस मे अपनी टीम का प्रदर्शन दिखाया जिसमें नेपाल बनाम इंडिया के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें इंडिया की टीम ने नेपाल को हरा दिया प्रथम विजेता टीम इंडिया को 5000 रुपये का इनाम दिया गया तथा दूसरी उप विजेता टीम नेपाल को 3000 रुपये का इनाम मुख्य अतिथि अनिल कुमार जोशी ग्राम प्रधान प्रत्याशी द्वारा दिया गया दोनों मुकाबले काफ़ी रोचक रहे दर्शकों का मन खेल देख के उन को काफ़ी खुसी हुई इस मौके पे कमेटी के अध्यक्ष मोहिउद्दीन अंसारी ने कहा कि अगले साल इस से अच्छा खेल कराने की कोशिश करूंगा 

मुख्य अतिथि अनिल कुमार जोशी ने कहा कि अगले बार अगर इस तरह बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन होगी तो मेरा पूरा भरपूर सहयोग रहेगा
इस अवसर पर ,जियाउलहक,प्रबंधन ग्रीन माउंट अकेडमी जलाल,पूर्व प्रधान जमालुद्दीन,पूर्व प्रधान अमरनाथ तिवारी,पूर्व प्रधान राजदीपक,उप प्रिंसिपल हिमांशु चतुर्वेदी,समाजसेवी अफजल, ग्राम प्रधान प्रत्याशी
आदि लोग मौजूद रहे। 

चौक संवाददाता
रईश आलम की रिपोर्ट

Check Also

खबर का हुआ असर तत्काल हटाया गया तिरंगा झंडा 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड मिठौरा परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर …