*साईकिल चालक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर टैम्पो पलटी*

मिठौरा, महराजगंज।

साईकिल चालक को बचाने के चक्कर में मिठौरा ब्लॉक गेट के सामने सवारियों से भरी टैम्पो अनियंत्रित होकर पलट गई।
बता दें कि मदारथान मेला से वापसी आरही सवारियों से भरी टैम्पो मिठौरा ब्लॉक गेट के सामने वृद्ध साईकिल चालक को बचाने के चक्कर में टैम्पो अनियंत्रित होकर बीच रोड में ही पलट गई। टैम्पो पलट देख मजूद स्थानीय लोगो ने दौड़ कर टैम्पो को सही किया व दबे लोगो को बाहर निकाला। सवारियों में एक 35 वर्षी युवक को हल्की चोट आई हैं। एवं सभी सवारी सुरक्षित हैं। बड़ी घटना होने से बच गई। कोई हताहत नहीं।

Check Also

खबर का हुआ असर तत्काल हटाया गया तिरंगा झंडा 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड मिठौरा परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर …