*खेत मे काम करने गये 65 वर्षी बृद्ध की अचानक मौत*

मिठौरा, महराजगंज।

खेत में काम करने गये 65 वर्षी वृद्ध अचानक खेत मे गिर गए। गिरने की वजह से मौके पर ही उनकी मौत होगी।
बता दे कि सिंदूरिया थाना अन्तर्गत ग्राम सभा जगरनाथपुर उर्फ जौरहर के मुनीब लाल कनौजिया उम्र 65 वर्ष अपने खेत मे काम करने गए थे कि अचानक खेत में गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। खेत में काम कर रहे दूसरे लोगो ने जब उनको गिरते देखा कि दौड़ते हुए उनके पास गए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जिसकी सूचना उनके घर पहुचाये जिसे सुन घरवालो ने दौड़ते हुए खेत में गये। जहाँ उनो मृतक देख रोना चालू कर दिये। ग्रामीणों के मदद से मृतक को घर लाया गया जिसे देख घरवालो मे मातम छा गया।

Check Also

फर्जी भुगतान के चक्कर में 20 दिनों से लग रहा हाजिरी

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)जिम्मेदार मनरेगा धनराशि का दुरुपयोग करने के लिए हर जतन कर …