Breaking News

*पुलिस ने कबूतरा डेरा पर मारा छापा 80 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद व दो महिला गिरफ्तार*

*कोंच(जालौन)* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चांदनी कबूतरा डेरा पर शराब की बिक्री जोरो पर होने की खबर सुनकर कोतवाली पुलिस गाँव चांदनी कबूतरा डेरा पर पहुंची और शराब बनाने वाले उपकरणो को तहस नहस किया और कबूतरा डेरा के आसपास कई जगहों पर खुदाई भी की ओर शराब बनाने के लहन आदि को भी नष्ट किया साथ ही दो महिला ओं को भी मौके पर गिरफ्तार किया है जिनमे पुष्पा पत्नी बब्बू कबूतरा व सुनीता पत्नी राजेंद्र चांदनी कबूतरा डेरा ग्राम पंचायत चांदनी के पास से अस्सी लीटर कच्ची शराब नाजायज बरामद की है इस दौरान कोत वाली प्रभारी निरीक्षक इमरान खान क्राइम कोतवाल उदयभान गौतम व महिला कांस्टेविल मधु पाल महिला कांस्टेबल निशा ओर बलवीर आदि मौजूद रहे प्रभारी निरीक्षक ने हिदायत दी है कि यह धंधा पूरी तरह से बंद कर दो नही तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी

*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जालौन*

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …