*यह अभियान 24 फरवरी से 31मार्च तक-जगपाल सिंह*
*कोंच(जालौन)* बुन्देल खण्ड के सभी सातो जिलो मे स्कूल जाने वाली उम्र की सभी लडकियो को स्कूल लाने के लिए बृहद अभियान बैक् टू स्कूल कैंपेन संचालित किया जा रहा है यह 24 फरवरी से 31 मार्च तक बुन्देलखण्ड के जालौन मे इस अभियान को आर टी ई फोरम बुन्देलखण्ड शिक्षा का अधिकार फोरम व सदभावना विकास समिति द्वारा संचालित किया जा रहा है इस अभियान के बारे मे जानकारी देते हुए सदभावना विकास समिति के संयोजक जगपाल सिंह यादव ने बताया कि अभी भी देश मे करीब तीन करोड़ बच्चे बंचित है इससे बुन्देलखण्ड का जालौन भी अछूता नही है हमारी मांग है कि सभी स्कूल जाने बाली उम्र की लडकिया स्कूल मे हो
हर लड़की को कम से कम बारह तक शिक्षा जरूरी हैऔर लडकियो की पढाई बिलकुल बाधित न हो और वे नियमित स्कूल जाये इस लिए समुदाय को जागरूक करने के लिए लडकियो को प्रेरित करने के लिए बैक् टू स्कूल अभियान संचालित किया जायेगा समुदाय लडकि यो शिक्षको शिक्षकाओ व अन्य हितहितगामियो के साथ मिलकर बैठके कार्य शालाओं चर्चा आदि के माध्यम से उन्हे इसके लिए संबेदित व जागरूक किया जायेगा प्रतिनिधिओ शासन प्रशासन के साथ चर्चा करके शिक्षा के अधिकार कानून के प्रावधानो के अनुसार विधालयो मे सुवधाओ आदि के लिए भी प्रयास किया जाएगा इस अवसर पर संस्था से जुडे रामश्री अर्चना अरविंद कुमार सौरभ आदि की उपस्थित रहे
*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जालौन*