*इस खेल प्रतियोगिता से खेल के प्रति जागरूकता पैदा होती है- आर पी निरजंन*
*आयोजन कमेटी के अध्यक्ष रियाज अहमद और आयोजक दंगल सिंह यादव ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया*
*कोंच(जालौन)* नगर के गरीबो के मसीहा और प्रसिद्ध समाजसेवी रहे मरहूम वकील अहमद सिद्दीकी की याद मे बुन्देलखण्ड चेम्पियन लीग किर्केट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है शनिवार को इस किर्केट टूर्नामेंट के आयोजन मे मुख्य अतिथि के तौर पर एम एल सी रमा निरजंन के प्रतिनिधि आर पी निरजंन ने अपने पार्टी समर्थकों के साथ महेश पुरा रोड स्थित सरकारी परती की भूमि पर हो रहे इस आयोजन मे आये और उन्होंने किर्केट टूर्नामेंट मे आई दोस्ताना किर्केट क्लब उरई और हरदोई किर्केट क्लब की टीमो के खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया और किर्केट मैदान में बल्ले बाजी कर इस मैच का शुभारम्भ किया इस मैच में उरई की टीम ने पहले बल्लेबाजी कर हरदोई की टीम को 192 रन बनाने का लक्ष्य दिया इस के बाद हरदोई की टीम ने बल्लेबाजी कर 182 रन बनाकर आउट होकर पबेलियन पहुंची और उरई टीम के केप्टन कदीर को शील्ड देकर पुरष्कृत किया इससे पूर्व इस बुनेलखण्ड चेम्पियन लीग मैच के अध्यक्ष समाजसेवी सेठ रियाज अहमद आयोजक नगर पालिका परिषद के सभासद दंगल सिंह यादव सेठ इरशाद अहमद बसीम अहमद सिद्दीकी इस्लाम बाबा इसरार अहमद बॉबु जी नियातुल राजा जॉर्डन मुजीव अहमद आमिल मतीन अहमद युवा नेता सादाब अंसारी मासूम भाई आजादद्दीन माधव यादव अनस मुकीम रिहान सिद्दीकी सहित कई खेल प्रेमी मौजूद रहे इस दौरान मुख्य अतिथि आर पी निरजंन ने कहा कि किर्केट खेल प्रतियोगिता से युवा वर्ग में खेल के प्रति जागरूकता अति है शरीर के लिए खेल बहुत जरूरी है।
*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जालौन*