महराजगंज– पनियरा थाना क्षेत्र मे स्टार हॉस्पिटल मुजुरी में एक माँ ने तीन नवजात बच्चों को जन्म दी ।
साधारण प्रसव के बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।
*कुदरत के करिश्मा में देर है,पर अंधेर नही-*
ग़रीबी व बेवशी के बीच एक महिला शकुन्तला देवी जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष ने एक साथ तीन नवजात
बच्चों को जन्म दिया है । इन बच्चों का जन्म जिले के मुजुरी क़स्बे स्थिति स्टार हॉस्पिटल मुजुरी में हुआ ।नार्मल डिलीवरी के दौरान तीन लड़को का जन्म हुआ है । जच्चा और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है ।
गिरगिटियाँ निवासिनी शकुंतला देवी लड़कों की चाह में पाँच लड़कियों के बाद अब आशा छोड़ चुकी शकुन्तला देवी बुधवार की शाम तक़रीबन आठ बजे स्टार हॉस्पिटल मुजुरी में प्रसव पीड़ा होने के बाद स्टार हॉस्पिटल मुजुरी में परिवार के लोगों ने भर्ती करवाया –
डॉक्टर एवं पूरे स्टॉप के साथ कड़ी मेहनत के बाद शकुंतला देवी को नॉर्मल बच्चे पैदा हुए-लड़को की आस मन मे लिए शाकुन्तला देवी को आख़िर कार वह क़ुदरती मेहरबानी नसीब हुआ-लड़को के जन्म होने की आस में आख़िर कार एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया-
पांच लड़कियों के बाद लड़के का इंतजार करते करते आज क़ुदरत ने मां की आवाज़ सुन लिए घर पर खुशियां आई एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है
इनमें से दो बच्चों का वजन 1250 ग्राम है, दो का 1200 ग्राम और एक का 1150 ग्राम बताया जा रहा है । महिला ने 32 सप्ताह में बच्चों को जन्म दिया है ।महिला का यह छठा प्रसव है ।इससे पहले उसकी पांच बेटियां भी हैं । फिलहाल मीडिया से बात -चीत कर डॉक्टर महिला को पूरी तरह से स्वास्थ्य बता रहें हैं-
और उन्होंने कहा कि फ़िलहाल अब हमारे यहां है और स्वस्थ हैं । बच्चों और मां की पूरी देखभाल की जा रही है-दो दिनों बाद डिस्चार्ज कर घर भेज दिया जाएगा ।
वहीं तीन बच्चों को जन्म देने वाली मां शाकुन्तला गौतम का कहना है कि हम बहुत खुश है । पर अब परेशानी बढ़ गई है । कैसे इन बच्चों की देखभाल होगी भगवान ही जाने । वहीं पिता रामकेवल गौतम भी बेहद खुश हैं । लेकिन किसान होने के कारण इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है । ऐसे में इनको इस बात की चिंता सता रही है कि कैसे इन बच्चों का लालन-पालन होगा।
पनियरा संवाददाता राजेश यादव की रिपोर्ट