Breaking News

*नशीली दवाओं के साथ दो युवक गरफ्तार*


महराजगंज। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के चटिया गांव के समीप पुलिस ने नशीली दवाओं की भारी बरामदगी की है, जिसमे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन मुख्य सरगना अभी भी फरार चल रहा है। उक्त दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शाम करीब 4 बजे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चटिया गांव के पास प्राथमिक स्कूल के समीप एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ नेपाल जाने की फिराक में थे ,तभी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिलीप शुक्ल व चौकी इंचार्ज नीरज राय ने उक्त दोनों व्यक्तिओ को पकड़ लिया।इन दोनों तस्करो के पास से ओनरेक्स,फेंसाडिल,नुफिन, फेंर्गन,नाइट्रावेट,विन स्पास्मो फोर्ट, स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस सहित कुल 876 स्ट्रिप कैप्सूल व 300 शीशी नशीली दवा,एक मोटरसाइकिल, एक अदद मोबाइल भी बरामद हुई है।
पकड़े गए आरोपी इशहाक उर्फ बकनर पुत्र मुस्लिम निवासी गड़ौरा, आशीष शर्मा पुत्र पन्नेलाल निवासी भगवानपुर जमुई बताया जा रहा है ,कड़ाई से पूछताछ में उन्होंने अपने मुख्य सरगना गोविंद पुत्र भोली संचालक आयुष मेडिकल स्टोर्स गड़ौरा का नाम भी कबूल कर लिया है जोकि अभी तक फरार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि फरार चल रहे सरगना गोविंद को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गयी है व लगातार दबिश दी जा रही है ,जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत के जेल भेज दिया गया है।

संवददाता। महेश रौनियर कि रिपोर्ट
ठूठीबारी

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …