
सौरभ पाण्डेय
भटहट — अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु समर्पण अभियान के तहत बुधवार को ग्राम सभा फुलवरियां के आंबेडकर समिति के रामनरेश भारती एवं हरिवंश गौतम द्वारा 51 सौ रुपए की धनराशि का चेक विधायक महेन्द्र पाल सिंह को सौंपा गया। विधायक ने कहा कि प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण में समाज के सभी वर्ग के लोगों का आगे आना बड़े ही हर्ष का विषय है। रामनरेश भारती ने कहा कि अनुसूचित बस्ती के लोगों ने स्वेच्छा से राम मंदिर निर्माण के लिए धनराशि एकत्र कर देने का निर्णय लिया है। इस दौरान हियुवा ब्लाक अध्यक्ष कपिल पति त्रिपाठी, महामंत्री सुधीर सिंह , ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार, राजेन्द्र निषाद आदि लोग मौजूद रहे।
Star Public News Online Latest News