*वर्ल्ड फेस्टिवल मनाया गया।स्कूली बच्चों ने दुरविन से पक्षियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।*

सिंदुरिया(महराजगंज) सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हरिहरपुर ताल में वन विभाग (दक्षिणी चौक रेंज)की टीम वर्ड फेस्टिवलऔर वेटलैंड दिवस पर पहुचकर पक्षियों और जल संग्रह को देखा और उनके सरंक्षण के बारे में बताया और हरिहरपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय पर चौपाल लगाकर प्रवासी पक्षियों और जल सरंक्षण के बारे में लोगों और बच्चों को जागरूक किया।बर्ड फेस्टिवल के अवसर पर सिंदुरिया में स्थित सीताराम इंटरमीडिएट कालेज के बच्चों को बुलवाया गया था ।इन बच्चों को पक्षियों जल सरंक्षण के बारे में जानकारी दी गयी।एसडीओ चंद्रेश्वर सिंह ने बताया कि बर्ड फेस्टिवल के साथ वेटलैंड डे भी मनाया जा रहा है जिसका अर्थ है कि जल में रहने वाले जीव का भी हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान हैऔर उनके संरक्षण में हमे अपना योगदान देना चाहिए।एसडीएम साई तेजा सिलम ने वेटलैंड डे के बारे में विस्तृत जानकारी लोगों को दिया और साथ मे यह भी कहा कि पर्यावरण संरक्षण में पक्षियों का महत्वपूर्ण भूमिका होती है और उनका सरंक्षण हमारा कर्तव्य है।इसी क्रम में डीएफओ पुष्प कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी लोग मिलकर अपने पर्यावरण को सरंक्षित कर सकते हैं।और जल सरंक्षण में अपना योगदान कर सकते हैं।जिससे हमारा पारिस्थितिकी तंत्र सरंक्षित हो सके।इस कार्यक्रम का संचालन सीताराम इंटरमीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य प्रद्युम्न चौधरी ने किया।इस अवसर पर जिला एसएसबी कमांडेड संजय तिवारी, असिस्टेंट कमांडेड अंजनी कुमार,रेंजर चौक रवि कुमार गंगवार व,मोहन सिंह फारेस्टर रविन्द्र सिंह, नित्यानंद ,ग्राम प्रधान अर्जुन गुप्ता,सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

मिठौरा ब्लॉक प्रभारी -रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …