नई दिल्ली- उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई हैं, आरक्षण के लिए शासनादेश जारी होना है, संभवत: फरवरी माह के अंत तक आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर लेंगे.
सहारनपुर: सहारनपुर पहुंचे पंचायती राज मंत्री ने अधिकारियों के साथ मंडल समीक्षा के साथ कई कार्यक्रमों में भाग लिया. उनका यह दौरा उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. यहां उन्होंने पंचायत चुनाव की तारीखों,आरक्षण से लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की.
फरवरी अंत तक आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद
उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई हैं, आरक्षण के लिए शासनादेश जारी होना है, संभवत: फरवरी माह के अंत तक आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर लेंगे. उन्होंने बताया कि सब ठीक रहा तो मार्च के अंत में या फिर अप्रैल के शुरुआती हफ्ते में उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव संपन्न होंगे.
Star Public News Online Latest News