बेइलिया गाँव में कानून गो और लेखपाल के साथ प्रधान की मिलीभगत से न्यायालय के आदेशों की उडायी जा रही धज्जियाँ-

 

पनियरा(महराजगंज): – सदर तहसील क्षेत्र के बेइलिया गाँव में आज दिनाँक 23/01/2021 को दिन में करीब दो बजे ग्राम प्रधान की मिलीभगत से लेखपाल सिम्पू सिंह और कानून गो सौफीक अहमद हरिजन आबादी और चकरोड की पैमाइश के लिए आये थे। परन्तु ये लोग आबादी की पैमाइश के बजाय बार बार महेन्द्र पुत्र बेचन के रकबे पर निगाह फेरते नजर आये और सारी गतिविधियाँ इसी जमीन पर करते पाये गये ।
और ग्राम प्रधान राजेश्वर सिंह ने हरिजन आबादी और चकरोड की पैमाइश के लिए माँग किया था ।
परन्तु कानून गो और लेखपाल बगैर सीमांकन किये यह आदेश पारित कर डाला कि महेन्द्र पुत्र बेचन अपने निर्माण कार्य को रोक दें । अन्यथा जेल जाओगे जबकि सिविल कोर्ट का स्पष्ट आदेश है कि महेन्द्र की जमीन का रकबा और लोकेशन सब सही है । और निर्माण कार्य कराने मे कोई हस्तक्षेप न करे।
जब कानूनगो से उपरोक्त के बारे में जानकारी ली गयी तो उन्होने आइजी आर एस के निस्तारण की बात कही ।जब मानवाधिकार मीडिया संवाददाता ने तहसीलदार से जानकारी लेना चाहा कि कौन से आदेश के तहत महेन्द्र की जमीन पर निर्माण करने से रोक रहे हैं और उनकी जमीन को क्यों बार बार नापा जा रहा है तो इन्होने बडे ही तीखे अन्दाज में जवाब दिया कि वो लोग सीमांकन करने गये हैं जो करेंगे उचित होगा ।

पनियारा संवाददाता -राजेश यादव की रिपोर्ट

Check Also

आरबीएस के टीम के सदस्य कर रहे ओपीडी

🔊 Listen to this महराजगंज:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में आरबीएसके टीम द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी …