नई दिल्ली। शायद आप लोगों को याद होगा नायक फिल्म जिसमें अनिल कपूर को एक दिन का सीएम बनाया जाता है
कुछ ऐसा ही रियल लाइफ में होने वाला है
कल बालिका दिवस के मौके पर उत्तराखंड में एक दिन का सीएम बनने जा रही है सृष्टि गोस्वामी
देश में पहली बार किसी राज्य का सीएम होते हुए भी कोई युवती वहां की सीएम बनने जा रही है। लड़की को 24 जनवरी यानी रविवार को एक (One Day CM) दिन के लिए सीएम बनाया जा रहा है।
खास बात यह है उनके सीएम बने रहने केे दौरान करीब 12 विभागों के अफसर उन्हें 5-5 मिनट का प्रजेंटेशन देंगे। रविवार को सीएम बनने जा रही लड़की का नाम सृष्टि गोस्वामी है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्रसिंह रावत की मंजूरी मिलने के बाद सृष्टि कल मुख्यमंत्री बनने जा रही है। 24 जनवरी को कन्या दिवस के मौके पर यह मौका मिलने जा रहा है। सृष्टि उत्तराखंड के बहादुराबाद ब्लॉक के दौलतपुर गांव की निवासी है। उनके सीएम बनने के बाद उनका गांव भी इतिहास के पन्नों में स्वर्णाक्षरों में दर्ज हो जाएगा।
विकास कार्यों का लेंगी जायजा
बतौर एक दिन की सीएम सृष्टि रविवार को विभिन्न विभागों के विकास कार्यों का जायजा लेंगी,