*पुरन्दरपुर रेलवे अण्डरपास बना ग्रामीणों के लिए मुसीबत*

महराजगंज/फरेन्दा- नौतनवा गोरखपुर रेलवे लाइन पर पुरंदरपुर रेलवे स्टेशन के पास बने अंडरपास को हटाकर फिर से फाटक बहाल करने को लेकर लोकसभा महासचिव एवं तेजतर्रार एवं गरीबों के मसीहा भावी जिला पंचायत सदस्य गौतम शर्मा ने रेलवे महाप्रबंधक गोरखपुर और पुर्वोत्तर रेलवे मंडल लखनऊ को एक ज्ञापन सौपा, खबरो के अनुसार पुरंदरपुर रेलवे स्टेशन क्रासिंग को हटाकर अण्डरपास बना दिया गया है, जो बारिश के समय में नीचे 2 से 3 फिट तक जल जमाव की भारी समस्या पैदा कर देता है, अगर कोई भी दो पहिया या चार पहिया वाहन इस अण्डरपास से जाना चाहे तो बड़ी मुश्किल से जा पायेगा पैदल वाले तो कमर भर पानी मे घुस कर बारीश के समय मे आते जाते है, पुरंदरपुर के आसपास के कई ग्रामीण रेलवे की इस पहल से काफी दुखी हैं और पहले की तरह जिस तरह फाटक था वैसा ही रहे इसकी लगातार मांग भी कर रहे हैंI इन सभी चीजों को देखते हुए सपा के महासचिव गौतम शर्मा ने रेलवे गोरखपुर और पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ को आज एक ज्ञापन सौंपकर फिर से फाटक बहाल करने की मांग की है। अंडर पास 13/c जो भविष्य में लेकर काफी समस्या बन सकता है जिसमें जल की समस्या और गंदगी के अंबार के भी आसार है ।

फरेन्दा तहसील प्रभारी
सतीश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट

Check Also

बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी का उद्घाटन

🔊 Listen to this महराजगंज:-जायसवाल मोटर्स निचलौल शोरूम में वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम …