फरेन्दा(महराजगंज):-महराजगंज जिले के फरेन्दा क्षेत्र के अन्तर्गत पिपरामौनी में फरेन्दा विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने राजकीय आई टी आई कालेज का शिलान्यास कर उपस्थित जनता को मा.सांसद पंकज चौधरी जी के साथ सम्बोधित किया। जिससे आस-पास के लोगों और छात्रों में खुशी की एक लहर दौड़ गई है यह शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान है
आम लोगों का कहना है कि आज के समय में आई टी आई के बढ़ते हुए मांग पर विधायक जी ने जो काम किया है वह सराहनीय है अब आस पास के छात्रों को निराश नहीं होना पड़ेगा और ना ही दूर तक भागदौड़ करना पड़ेगा! अब बच्चों में आई टी आई के प्रति नई चाहत भी जागेगी और उन्हें अपने लक्ष्य तक पहुंचने में ज्यादा परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा!
इस अवसर पर पूर्व विधायक शिवेन्द्र चौधरी,किसान मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विवेका पाण्डेय,नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल, प्रमुख प्रतिनिधि हरिश्चन्द सोनकर,मण्डल अध्यक्ष विनोद प्रजापति डब्बू सिंह प्रदीप पाण्डेय चन्दू सिंह गुलाब चौरसिया, जिला पंचायत सदस्य गण,प्रधान गण,पूर्व प्रधान गण व सम्मानित लोग उपस्थित हुए!
फरेन्दा तहसील प्रभारी
संवाददाता- सतीश कुमार चौरसिया कि रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News