*किसानों की खुशहाली के लिए ही आज प्रदेश में ‘किसान कल्याण मिशन’ का शुभारंभ हुआ है।*

महराजगंज/फरेन्दा- किसानों की खुशहाली के लिए आज प्रदेश में ‘किसान कल्याण मिशन’ का शुभारंभ हुआ है जिसमें तमाम किसान भाइयों ने बढ चढकर हिस्सा लिया तो वही इस मौके पर फरेन्दा विधायक बजरंग बहादुर सिंह जी ने अपने क्षेत्र के किसानों को किसान प्रसन्न पत्र बांटते हुए उन्हें इस बारे में बताया! उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी वर्ष व आदरणीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी किसान हित की नीतियों और कार्यक्रमों को कुशलता पूर्वक संचालित कर अन्नदाता कृषकों को देश की मुख्यधारा के साथ जोड़ने और “जय जवान-जय किसान” के नारे को सार्थकता प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं।
किसान उत्थान का स्वप्न सतत साकार हो रहा है।
“किसान उत्थान” अनेक लोगों को रास नहीं आ रहा है। वह तमाम प्रकार की गलतफहमियां पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं।
हमें, गुमराह करने वाले तत्वों से सावधान रह कर किसानों की आमदनी को वर्ष 2022 तक हर हाल में दोगुना करते हुए “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” के लक्ष्य को प्राप्त करना है।
जब हमारा अन्नदाता खुशहाल होगा तो देश स्वयं खुशहाल हो जाएगा। प्रगति एवं समृद्धि का मार्ग अपने आप प्रशस्त हो जाएगा। यह मिशन हमारे किसान बंधुओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कारक बनेगा।

संवाददाता- सतीश कुमार चौरसिया

Check Also

निजी अस्पतालों की ओर धकेली जा रहीं गर्भवती महिलाएँ

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में …