
महराजगंज । ठूठीबारि अपराध एंव अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 05-01-2021 को उ0नि0 रोहित यादव मय हमराहियान द्वारा मुखबिर खास से सूचना प्राप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त छठ्ठू राठौर पुत्र स्व0 लालू राठौर निवासी चौरी टोला बदरोहिया थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर को गडौरा पुलिया से समय करीब 17.25 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया तथा जमा तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से चोरी के 1200 रुपया बरामद हुआ बरामदगी के आधार थाना स्थानिय पर मु0अ0सं0 03/2021 धारा 379,411 का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय प्रेषित किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त- छठ्ठू राठौर पुत्र स्व0 लालू राठौर निवासी चौरी टोला बदरोहिया थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर
बरामदगी- चोरी के 1200 रुपया
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 रोहित यादव
2-का0 लालू पटेल
3-का0 बृजेश कुमार थाना ठूठीबारी
संवददाता। महेश रौनियार की रिपोर्ट
ठूठीबारि
Star Public News Online Latest News