मिठौरा धान क्रय केंद्र के सचिव की धान चोरी में संलिप्तता-

पनियरा(महराजगंज)- सदर तहसील क्षेत्र के मिठौरा धान क्रय केंद्र पर भारी गड़बड़ी और चोरी की शिकायत पाई जा रही है ।
उक्त केंद्र पर तैनात सचिव व्यास मुनि गुप्ता स्वयं रात के समय खड़ा होकर धान की चोरी करवाता पाया गया ।
बताते चलें कि 26 दिसंबर 2020 को गंगोत्री देवी पत्नी स्वर्गीय जवाहिर ग्राम बिशनपुरा थाना पनियरा तहसील सदर महाराजगंज की स्थाई निवासिनी समयानुसार धान क्रय केंद्र मिठौरा अपना धान लाई । गंगोत्री ने बताया कि मैं धान स्वयं सचिव से पूछ कर ही उक्त तिथि को लाई थी । परंतु हीला हवाली करते हुए मेरा धान कॉल नहीं किया गया । जब पुनः पूछा गया कि अब तो शाम के 7:00 बज गए हैं साहब कैसे तौल होगी ? तो सचिव ने कहा कि अब कल 10:00 बजे ही तौल हो पाएगा । जिस पर प्रार्थिनी ने सहमत होकर धान को वहीं जमीन पर ही रख कर ढक दिया । और खाना बनाने खाने चली गई ।
अपने धान की रखवाली मुनेश्वर पुत्र शेषनाथ को सौंप दी । मुनेश्वर भी कुछ देर बाद खाना खाने के लिए अपने घर चला गया । और जब खाकर लौटा तो देखा कि सचिव साहब खुद वहाँ पर खडे होकर चोरी करवा रहे थे ।मना करने पर सचिव मारपीट पर आमादा हो गया । मौके की नजाकत को देखते हुए मुनेश्वर ने तत्काल गंगोत्री देवी कोऋफोन द्वारा सूचित किया जिस पर गंगोत्री पहुँची । और मामले के बारे में सचिव से पूछी तो उक्त सचिव अपने कुछ सगे सम्बन्धियों के साथ आकर धक्का मुक्की करने लगा और एक जोरदार फैट गंगोत्री को दे मारा जिस पर वो छटपटा कर रह गयी । और तुरन्त यूपी डायल 112 पर काल करके पुलिस को सारी घटना बतायी और तहरीर देकर कार्यवाही की माँग की ।
जहाँ एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं को हर क्षेत्र मे सुरक्षा की अलख जन जन तक पहुँचाने मे लगे हैं और हर थाने मे महिला हेल्प डेस्क लगवा रहे हैं वही कुछ भ्रष्ट कर्मचारी इस मिशन को ठेंगा दिखाते हुए अपनी ताकत और रसूख दिखाने मे आमादा हैं और आये दिन महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड कर रहे है ।

*एक बहु चर्चित कहावत है -* चोर की दाढी में तिनका ।।

पनियरा संवाददाता राजेश यादव की रिपोर्ट

Check Also

सादगी व शांति के माहौल में मनाएं दीपावली! डीएम

🔊 Listen to this महराजगंज:-दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर शनिवार को निचलौल थाना परिषद …