*विजया पाठक बनी प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजनाओं की जिलाध्यक्ष*

महराजगंज- गोरक्षप्रांत की महिला प्रभाग की क्षेत्रीय अध्यक्ष स्नेह लता मिश्रा ने दिया कि प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान के लिए संगठन ने विजया पाठक को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है।
इसकी जानकारी देते हुए । उन्होंने कहा कि विजया पाठक से योजनाओं के प्रचार प्रसार में तेजी आएगी।
इनके मनोनयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मधु पांडेय, राजकेश्वर पांडेय, गिरिजेश, राघवेन्द्र आदि ने बधाई दी है।
वहीं विजया पाठक ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका सही ढंग से निर्वहन करूँगी। प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजनाओं के बारें आमजन तक पहुंचाऊंगी ताकि लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके।

संवाददाता- सतीश कुमार चौरसिया

Check Also

फर्जी भुगतान के चक्कर में 20 दिनों से लग रहा हाजिरी

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)जिम्मेदार मनरेगा धनराशि का दुरुपयोग करने के लिए हर जतन कर …