*समाधान दिवस पर फरियाद सुनने पहुंचे डीएम और एसपी*

महराजगंज/फरेन्दा- महराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना परिसर में समाधान दिवस पर जिलाधिकारी उज्जवल कुमार एवं एसपी प्रदीप गुप्ता पहुंचे, इस मौके पर अनेक फरियादीगण ,लेखपाल , ग्राम प्रधान मौजूद रहे। लोगों की फरियाद एवं समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण करने का आदेश दिया गया | इस दौरान थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह की पहल पर थाना में नियुक्त महिला चौकीदार समेत 92 चौकीदारों को ठंडक का मौसम देख कंबल वितरण के लिए ब्यवस्था किया गया और दिन में लगभग 12बजे पंहुचे डीएम महराजगंज डॉ उज्जवल कुमार व एसपी प्रदीप कुमार गुप्ता ने चौकीदारों समेत अन्य आठ गरीबो में 100 कंबल वितरित किया गया!

संवाददाता- सतीश कुमार चौरसिया

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …