*समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने किया यह कार्यक्रम*

*कोंच(जालौन)* किसान आंदोलन के पक्ष में अब पार्टियों ने समर्थन करना शुरू कर दिया है इसी किसान आंदोलन में अपने हक की लड़ाई लड़ने वाले किसान जो शहीद होगये है उनकी याद में शुक्रवार को समाजवादी के कार्यकर्ता ओं ने स्थानीय तहसील स्थित अति प्राचीन सरोजनी नायडू पार्क मे पूर्व नगर अध्यक्ष चौधरी ताहिर कुरेशी व पूर्ब महासचिब रवि यादव मेडिकल आदि की अगुवाई में श्रृंद्धाजलि सभा का कार्यक्रम रखा गया इस कार्यक्रम में बोलते हुये रवि यादव मेडिकल ने कहा कि सरकार ने निर्दोष किसानों पर जुल्म ढाये है इस किसान विरोधी विल पासकर किसानों के आधिकारो का हनन किया है किसान आंदोलन की लड़ाई में शहीद किसानों की याद में मोमबत्ती जलाकर उन्हें याद कर मौन धारण किया इस कार्यक्रम में पूर्व जिलासचिब हरिश्चंद तिवारी पूर्व जिलाध्यक्ष अधिबक्ता सभा रामशरण कुशवाहा वकील साहब बाबूजी कुरेशी राजा शांतनु यादव सलमान यूनिश कलीम अंसारी सहित कई सपाई उपस्थित रहे
*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जिला सवांददाता जालौन*
Star Public News Online Latest News