*स्टार हॉस्पिटल आनंद नगर के तरफ से किसमिस-डे के अवसर पर लगेगा निःशुल्क कैम्प*


महराजगंज/फरेन्दा- स्टार हॉस्पिटल आनंद नगर क्रिसमस डे के शुभ अवसर पर वार्ड नंबर 9 आनंद नगर में निशुल्क कैंप लगाकर दवा करेगा यह जानकारी स्टार हॉस्पिटल प्रबंधन नीना चतुर्वेदी ने दिया।

स्टार हॉस्पिटल प्रबंधक नीना चतुर्वेदी ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्ड नंबर 9 में कैंप लगाकर निशुल्क जांच मरीजों का उपचार किया जाएगा आपको बता दें कि स्टार हॉस्पिटल आनंद नगर कोरोनावायरस के दृष्टिगत भी कैंप लगाकर जांच एवं निःशुल्क दवा आद्रवन लेहड़ा मंदिर पर भी किया और आज भी कर रहा है।
इसके पहले भी होली , दिवाली , छट्ठ के अवसर पर स्टार हॉस्पिटल ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । प्रबंधक नीना चतुर्वेदी जी ने कहा कि हमने हमेशा से मानवता का धर्म निभाया है और आगे भी लोगों की सेवा करते रहेंगे!

संवाददाता- सतीश कुमार चौरसिया

Check Also

निजी अस्पतालों की ओर धकेली जा रहीं गर्भवती महिलाएँ

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में …