*राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य दिवस के कार्यक्रम में किशोर/किशोरियों को दी गयीं जानकारियाँ*

महराजगंज – परतावल विकास खण्ड के अंतर्गत,आज राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ केंद्र परतावल के उपकेंद्र- धनहा नायक, श्यामदेउरवा, बसैया बुजुर्ग, बसैया खुर्द, मोहनापुर, बड़हरा बरईपार, हरपुर तिवारी, और सिसवा मुंशी में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किशोरियों में सेनेटरी पैड एवं आयरन की गोली का वितरण किया गया। कार्यक्रम में पियर एजुकेटर के अलावा स्कूल जाने अथवा न जाने वाले किशोर/ किशोरियों तथा अभिभावक आशा आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परतावल के काउंसलर अनिरुद्ध गुप्ता ने बताया कि बच्चों में खून की कमी , नशा प्रवृत्ति, पौष्टिक आहार, शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तन एवं प्रजनन स्वास्थ्य इत्यादि बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम में मेधावी किशोर किशोरियों को प्रोत्साहन के रूप में पुरस्कार वितरित किया गया । तथा किशोर किशोरियों को अधिक से अधिक बच्चों को अपने साथ जोड़ने के लिए समझाया गया । साथ ही साथ कोरोना जैसी बीमारी से बचने के लिए साफ-सफाई सैनिटाइजर यूज करना मास्क लगाना ,सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना आदि बातों पर विस्तार से चर्चा किया गया। कार्यक्रम के दौरान एएनएम श्रीमती गायत्री गुप्ता , श्रीमती गीता सिंह , श्रीमती रीता सिंह आशा और किशोर किशोरी इत्यादि|

संवाददाता राजेश यादव की रिपोर्ट

Check Also

सचिव ने सिंदुरिया स्टेडियम में किया पौधरोपण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्टेडियम में पौधरोपण …