सिंदुरिया(महराजगंज):- मिठौरा ब्लाक सभागार में नवीन पोषाहार व्यवस्था के तहत निगरानी समिति की बैठक बुधवार को हुई। ब्लाक क्षेत्र की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चयनित स्वयं सहायता समूह द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार पैंकिंग कर आपूर्ति करने में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए निगरानी समिति की बैठक किया गया, बैठक में नायब तहसीलदार निचलौल रवि कुमार सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी मिठौरा मनोज कुमार शुक्ल, सहायक विकास अधिकारी जयहिंद भारती एवं आपूर्ति निरीक्षक यतिंद्र कुमार यादव मौजूद रहें।नायब तहसीलदार ने सभी आंगनवाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सूखा पोषाहार वितरण करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो इसकी सूचना ब्लाक स्तर पर कराये जिससे उसका निदान किया जा सके।किसी की लापरवाही क्षम्य नही होगी।आपूर्ति निरीक्षक ने कहा कि ब्लाक के सभी कोटेदार आपको आवंटन के मुताबिक ही चावल और गेहूं उपलब्ध कराएंगें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। सीडीपीओ ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सूखा पोषाहार मुहैया कराने के साथ ही आपकी जिम्मेदारी सरकार ने तय किया है कि वहां रहकर लाभार्थियों को वितरित कराएं। जिससे इस योजना का लाभ लाभार्थियों को मिल सके। इससे समूह के आय में वृद्धि होगी। सहायक विकास अधिकारी जयहिंद भारती ने कहा कि इस योजना से जुड़ कर समूह के सदस्यों को रोजगार मिलेगा और आय में वृद्धि होगी।इस बैठक का संचालन धर्मदेव तिवारी ने किया।इस अवसर पर ब्लाक मिशन प्रबंधक अबीब पटेल, प्रमोद कुमार शर्मा, मंजू देवी, पुनिता देवी, नीरु देवी, चंद्रा देवी, शीशम देवी, निर्मला देवी, रामविजय, इंद्रजीत अग्रहरी, संजय कुमार मौजूद रहें।
ब्लॉक प्राभरी मिठौरा-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट