महराजगंज: ठूठीबारी और चौक थाने में नये थानेदारों की पोस्टिंग*

महाराजगंज । ठूठीबारी नए थानेदार पीआरओ दिलीप शुक्ला की पोस्टिंग की गई है वही चौक थाने अजीत कुमार नए थानेदार बनाए गए हैं।बता दें कि चौक थाने से एक मुजरिम के फरार होने के बाद थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया गया था जिसके बाद से वह पोस्ट खाली थी।
सोमवार को अजीत कुमार को चौक थाने की नया थानेदार बनाया गया।

ठुठीबारी सवांददाता -महेश रौनियर की रिपोर्ट

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …