जमुई पंडित, महराजगंज। इस प्रतियोगिता के आयोजक रिते पटेल ,मुरारी गौड़,आनन्द शर्मा थे ,
इस इण्डियन आर्मी दौड़ प्रतियोगिता में मुख्य अथिति के रूप में ओपप्रकाश पटेल , और भगवती निषाद रहे
इस प्रतियोगिता में
1600 मीटर ,800 मीटर, 400 मीटर ,दौड़ हुआ जिसमे विशाल गुप्ता छितौनी ,से ऋषिकेश यादव बेलवाकाजी ,रामप्रवेश यादव जयश्री से ,अर्जुन निषाद बोदरवार रवि , रामप्रवेश सोहरौना , भीम शर्मा बोदरवार ,अंकित निषाद, सतीश छितौना से उपस्थित रहे।
1600 मिटर दौड़ में FIRST स्थान पर में भीम शर्मा (बोदरवार )SECOND स्थान पर अंकित निषाद (बोदरवार )से ,और THIRD स्थान पर सतीश (छितौना )रहे।
THIRD 800 मिटर दौड़ में FIRST स्थान पर अर्जुन निषाद (बोदरवार ), SECOND स्थान पर रवि (बोदरवार), THIRD स्थान पर रामप्रवेश (यादव जयश्री) रहे।
400 मिटर दौड में FIRST स्थान पर विशाल गुप्ता (छितौना ) से , SECOND स्थान पर ऋषिकेश यादव (बेलवा काजी ) , THIRD स्थान पर रामप्रवेश यादव (जयश्री )बिजेता रहे।
संवददाता – संदीप कुमार