
फरेंदा क्षेत्र पंचायत के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय महदेवा दुबे में आज स्वेटर वितरण समारोह का आयोजन हुआ आयोजन के मुख्य अतिथि ग्राम सभा महदेवा दुबे के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जमाल अहमद राईन रहे। राईन ने अपने संबोधन में कहा कि करोना जैसी महामारी काल में स्कूल बंद है फिर सरकार द्वारा बच्चों को ठंड से बचाने के लिए स्वेटर बांटा जा रहा है जो तारीफ के काबिल है।कुल बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया वितरण समारोह में मुख्य रूप से इंचार्ज प्रधानाध्यापक शुभा पाण्डेय, सहायक अध्यापक रिचा गुप्ता ,स०अध्यापक यशोमति मौर्या, शिक्षामित्र रागिनी दूबे सहित गांव के तमाम सम्मानित लोग उपस्थित थे।
संवाददाता- सतीश कुमार चौरसिया
Star Public News Online Latest News