
महराजगंज:फरेन्दा थाना क्षेत्र में सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिपरामौनी में ढाबा के पास एक्टिवा स्कूटी सवार युवकों को सोमवार की भोर में अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई घने कोहरे से दिखाई न देने से हुआ एक्सिडेंट मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी
मृतकों की पहचान 19 वर्ष मोहम्मद क्यूम पुत्र नाजिर निवासी महदेवा बुजुर्ग थाना फरेन्दा 19 वर्ष मोहम्मद वहीद पुत्र अली मोहम्मद निवासी बनकटा थाना कैंपियरगंज जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है।
संवाददाता- सतीश कुमार चौरसिया
Star Public News Online Latest News