महराजगंज – थाना फरेन्दा के गाँव बजरडीह के रहने वाले कृष्ण कुमार गुप्ता पुत्र हीरा प्रसाद गुप्ता जो एसपी कार्यालय महाराजगंज न्याय की गुहार लगाने आए थे ।कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया हमारी पत्नी इंद्रावती गुप्ता घर पर अकेली थी । घर के सभी सदस्य किसी काम से बाहर गए हुए थे हम अरे गांव के ही निवासी संदीप साहनी पुत्र दयाशंकर साहनी मन बड़ व दबंग किस्म का इंसान है जो आए दिन हम लोगों से बिना बात के ही बवाल करता है । घटना के दिन हमारे घर पर आकर भद्दी भद्दी गालियां दे रहा था जब गालियां देने से हमारी पत्नी मना करने गई तो उससे हमारी पत्नी को धक्का देते हुए उनके कान की बाली वह मंगलसूत्र छीन कर भाग गया । इस बात की सूचना हमारी पत्नी ने हमारे घर वालों को घर पहुंचने पर दी। घटना की जानकारी के बारे में हमारे घर वालो ने संदीप साहनी पुत्र दयाशंकर साहनी के घर वालों को दी ।तो इसपर संदीप साहनी ने हमारे घर वालों को आगे कोई कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा ।घटना की सूचना हमारे घर वालों ने थाना प्रभारी फरेन्दा को लिखित रूप में 23/11/ 2020 को दी थी । थाना प्रभारी फरेन्दा द्वारा कोई कार्यवाही ना किए जाने के कारण मजबूर होकर प्रार्थी पत्रकार ने एसपी महोदय को इस बात की सूचना देनी पड़ी। एसपी महोदय ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उक्त अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया ।
Check Also
विनय का भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय मे इंजिनियर पद पर हुआ चयन, क्षेत्र मे खुशी।
🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड निचलौल क्षेत्र व सिंदुरिया थाना क्षेत्र स्थित भेड़िया …