डीएम और एसपी ने सुनी समस्यायें*

*फरियादियो की रही भारी भीड़*

*मोके पर 66 शिकायते दर्ज 4 का मोके पर निस्तारण*

*कोंच(जालौन)* मंगलवार को तहसील सभागार में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया इस सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता डी एम डॉ मन्नान अख्तर ने की इस मोके पर करीबन 66 शिकायती पत्र दर्ज किये गये जिनमे 4 शिकायतों का मोके पर ही निस्तारण किया गया इस दौरान डीएम डॉ मन्नान अख्तर ने कहा कि जो शिकायते प्राप्त हुई है उनका सम्बंधित अधि कारी समय सीमा के अंदर निष्पक्षता के साथ निराकरण करे जिससे फरियादी को परेशान न होना पड़े इसबार सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व विभाग से आई है इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह सीएमओ डॉ अल्पना बरतिया एसडीएम अशोक कुमार वर्मा सीओ राहुल पांडेय तहसीलदार राजेश कुमार विश्वकर्मा लोक निर्माण अधिशाषी अभियंता अग्निवेश कुमार नलकूप के एक्सीयन विनोद कुमार विधुत के एक्सीयन सुभाष चंद सचान सिचाई प्रथम के एक्सीयन जीबी पांडेय सेकेंड के अभि मन्यु यादव लघु सिंचाई के एक्सीयन सन्दीप कुमार सीएमओ पशु डॉ बीपी सिंह डीएसओ अनूप तिवारी डी आई ओ एस बी पी पटेल जिला उघान अधिकारी आशीष कटियार प्रभागीय बन अधिकारी अंकेश श्रीवास्तब डीडीओ मिथलेश सचान उपकृषि निदेशक आर के तिवारी जिला क्रषि अधिकारी अमर सिंह डीपीआरओ अभय कुमार यादव जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी रामदत्त प्रजापति जिला विकलांग कल्याण अधिकारी शिवसिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव जिला कार्यक्रम अधि कारी वंदना वर्मा पीडी डूडा ए सी तिवारी जिला सेवायोजन अधिकारी कामिनी चोहान सहायक निदेशक मतत्य मनोज कुमार गुप्ता मंडी सचिव मलखान सिंह प्रभारी निरीक्षक इमरान खान एसपी के पीआरओ शेलेन्द्र सिंह यादव एसओ नदीगांव रूपकृष्ण त्रिपाठी एसओ केलिया जेपी पाल एसओ रेंडर योगेंद्र सिंह पटेल कोटरा थाने से शिवकुमार मौर्य एट के थानाध्यक्ष केके प्रजापति कोंच के क्राइम इंस्पेक्टर उदय भान गौतम श्रम प्रवर्तन अधिकारी आर के चतुर्वेदी बेसिक शिक्षा अधिकारी इंचार्ज अजित सिंह एसडीओ गौरब कुमार एआरओ मनोज कुमार तिबारी बीडीओ कोंच शुभम बर्नवाल बीडीओ नदीगांव दीपक यादव नगर पालिका परिषद के आर आई सुनील कुमार यादव जलकल के जेई प्रशान्त कुमार सहित राजस्व के मोनू योगेश कुमार अरविंद झा सद्दाम सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे

*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जालौन*

Check Also

फर्जी भुगतान के चक्कर में 20 दिनों से लग रहा हाजिरी

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)जिम्मेदार मनरेगा धनराशि का दुरुपयोग करने के लिए हर जतन कर …