*ठूठीबारी में अखिल भारती परिषद का आयोजन किया गया है*

ठूठीबारि( महराजगंज) अखिल भारती परिषदविद्यार्थी परिषद का नारा है – ज्ञान, शील और एकता। आज विद्यार्थी परिषद् न केवल भारत का बल्कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र-संगठन है।यह संगठन छात्रों से प्रारंभ हो, छात्रों की समस्याओं के निवारण हेतु एक एकत्रित छात्र शक्ति का परिचायक है। विद्यार्थी परिषद् के अनुसार, छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति होती है। विद्यार्थी परिषद् का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है।

स्थापना काल से ही संगठन ने छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है और देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने छात्र-हित से लेकर भारत के व्यापक हित से सम्बद्ध समस्याओं की ओर बार-बार ध्यान दिलाया है।

शिवा नन्द मिश्रायह भी बताया कि इस देश में विद्यार्थियों की वास्तविक लड़ाई अखिल भारतीय मोर्चा ही लड़ रहा है बाकी सभी संगठन हमारे समाज के विद्यार्थियों को युवाओंजोड़ा जा रहा है
और सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों पद की नाम
अखिल भारतीय को पद दिया गया
अध्यक्ष डा०ओमकार नाथ पांडेय उपाध्यक्ष,आशुतोष मिश्रा ,मंत्री हेमन्त चौधरी , मीडिया प्रभारी किशन रौनियार सह् मीडिया प्रभारी श्याम निगम ,सहमंत्री शुनिल चौधरी ,सहमंत्री रोहित गुप्ता,सहमंत्री बिशाल ,सहमंत्री शिव सहानी ,SFD प्रमुख अमन रौनियार, SFD मंजेश प्रजापति ,कार्यकरीणी जयगोविंद रौनियार ,कार्यकरीणीसह बिक्की चौधरी,कार्यकरीणी,चन्दमडी गौतम ,कार्यकरीणी,अमन सैनी,कार्यकरीणीसदस्य , अब्दुल रहमान ,कार्यकरीणीसदस्य,सेराज अली,कार्यकरीणीसदस्य सावन रौनियारकार्यकरीणीसदस्य जीतू चौधरी ,कार्यकरीणीसदस्य रवि मद्देशिया आदि लोगों को पद पर नुक्त किया गया
*संवददाता महेश रौनियार की रिपोर्ट*

Check Also

सचिव ने सिंदुरिया स्टेडियम में किया पौधरोपण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्टेडियम में पौधरोपण …